गोरखपुरः रविवार को महोत्सव में खादी फैशन शो का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर रूना बनर्जी द्वारा बनाए गए कपड़े पहन कर जब 16 मॉडल रैंप पर उतरे तो उन्हें देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी ने लोगों को लोटपोट कर दिया. गोरखपुर महोत्सव में लगी यह महफिल रात 11.30 बजे समाप्त हुई.
खादी पहनकर हुआ रैंप वॉक
खादी से भी डिजाइनर कपड़े बनाए जा सकते हैं. इस मैसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया. वंदे मारतरम और रघुपति राघव राजा राम की गूंज पर रविवार की रात गोरखपुर महोत्सव के रैंप पर उतरे 16 मॉडलों को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. मशहूर डिजाइनर असमा हुसैन, डिजाइनर रुना बैनर्जी और रुपिका रस्तोगी गुप्ता द्वारा इन खादी कपड़ों को डिजाइन किया गया था.