गोरखपुर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संतकबीरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. भोजपुरी भाषा में जनता के बीच संवाद कायम कर राजनाथ सिंह ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
महादेवा बाजार में आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का बखान करते हुए कहा कि जो काम देश में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों और महिलाओं के लिए नहीं कर सकी, वह मोदी सरकार में चार सालों में ही हो गया. उन्होंने सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने और लाशें गिनने की बात पर कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लाशें सेना नहीं गिद्ध गिना करते हैं.
जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह. राजनाथ सिंह ने सभा के दौरान भोजपुरी भाषा में ही अपना पूरा भाषण दिया और बीच-बीच में जनता से विभिन्न मुद्दों पर समर्थन और वाहवाही भी लूटते रहे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में करीब सवा सौ करोड़ लोगों को छत मुहैया हुई है. 13 करोड़ से ज्यादा घरों में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का वितरण हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज नहीं देना होगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि अब छह हजार रुपये किसानों के खाते में खाद-बीज के लिए भी मोदी सरकार ने देना शुरू कर दिया है. प्रदेश में बिजली 24 घंटे मिल रही तो फिर बीजेपी को आपसे वोट मांगने का अधिकार है.
राजनाथ सिंह ने पार्टी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को लोगों से जिताने की अपील की, जिससे पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के दौरान यह सदन में सहयोगी बन सकें. गृहमंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सभी दल राष्ट्रद्रोही लोगों को बचाने में लगे हैं, जबकि इस बार भाजपा की फिर से सरकार बनने के दौरान ऐसे कानून बनेंगे कि राष्ट्रद्रोह की बात सोचने मात्र से देशद्रोहियों की रूह कांपने लगेगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में पड़ोसी राष्ट्र से भी संबंध ठीक बनाने का प्रयास हुआ, लेकिन पाकिस्तान संबंधों की भाषा नहीं समझता. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों को बतौर गृहमंत्री उन्होंने आदेश दे रखा है कि पड़ोसी मुल्क की एक गोली भी चले तो इतनी गोली चलाओ कि वह गिन न सकें. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी बात करने वाले दलों के लोग मारे गए आतंकियों की लाश गिनने की बात करते हैं, जो सेना के शौर्य को गिराने वाली बात है. उन्होंने कहा कि भारत की सेना पराक्रमी है. वह मारती है और आगे बढ़ जाती है. लाशें गिनने का काम तो गिद्धों का है.