गोरखपुर:सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चित्रा देवी के आवास पर रेलवे कर्मचारियों के साथ पत्रकरों के हित को लेकर परिचर्चा की गई. पत्रकारों को कोरोना वॉरियर मानते हुए सरकार से पत्रकारों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा करने के साथ ही पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ जो कोरोना संक्रमित होने से दिवगंत हुए थे, उनके परिजनों को 50 लाख की प्रस्तावित बीमा राशि दिए जाने की अपील की.
रेलवे कर्मचारियों की मांग, पत्रकारों का भी हो 50 लाख रुपए का बीमा - कोरोना से पत्रकार की मौत
भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चित्रा देवी के आवास पर रेलवे कर्मचारियों के साथ पत्रकरों के हित को लेकर बैठक की गई. बैठक में पत्रकारों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रख कर उनका 50 लाख रुपए का बीमा कराने का आग्रह किया गया.
भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चित्रा देवी के आवास पर हुई बैठक
बैठक में बताया गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक पत्रकार के परिजनों को दो लाख की आर्थिक सहायता दी थी. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार का ध्यान हम इस तरफ आकर्षित करना चाहते हैं कि पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर मानते हुए उनका बीमा कराया जाए.