गोरखपुर:चौरी-चौरा में किसानों की शिकायत के बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा ने गेहूं क्रय केंद्रों पर छापेमारी की. ब्रह्मपुर ब्लॉक के नई बाजार गेहूं क्रय केंद्र पर छापेमारी की गई, जहां से 4 सौ क्विंटल गेहूं और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया गया. एसडीएम की छापेमारी के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.
यह है पूरा मामला
चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में ब्रह्मपुर व सरदार नगर ब्लॉक में आढ़तियों की वजह से किसान अपना गेहूं नहीं बेच पा रहे थे. शनिवार की सुबह कुछ किसानों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा को पूरे मामले की जानकारी दी. किसानों ने बताया कि नई बाजार गेहूं क्रय केंद्र पर बिचौलियों के द्वारा तौल की जा रही है, जिसके बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा, तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह ने झंगहा पुलिस और नई बाजार हाट शाखा के प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचकर नई बाजार गेहूं क्रय केंद्र पर छापेमारी की.
आगे भी होगी कार्रवाई
गेहूं क्रय केंद्र से अधिकारियों ने लगभग 4 सौ क्विंटल गेहूं और तीन ट्राली ट्रैक्टर बरामद किए. उसके बाद अधिकारियों ने डाटा जुटाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देने की बात कही है. एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि किसानों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. आगे भी बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:योगी के सीएम बनने से लेकर दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों तक का सफर