गोरखपुरःजिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रथमेश कुमारा के नेतृत्व में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम की ओर से पिपराइच में एक नाम विहीन सेंटर पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां संचालित अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड, गर्भपात में प्रयुक्त होने वाले औजार और दवाइयां बरामद होने पर सेंटर को सील कर दिया गया. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
जनपद के पिपराइच ब्लाक रोड पर स्थित एक नाम विहीन सेंटर पर संयुक्त टीम पहुंची. वहां का नजारा देख सभी चौंक गए. वहां करीह डेढ़ दर्जन गर्भवती महिलाएं कतारबद्ध बैठी मिलीं. वहीं एक महिला को कुछ अन्य सहयोगियों के साथ अवैध रुप से अल्ट्रासाउंड करते हुए पकड़ लिया गया. जांच में सेन्टर अपंजीकृत तो पाया गया. साथ ही वहां एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड अवैध रुप से किया जा रहा था.