गोरखपुर: जिले में चौरी चौरा तहसील के भोपा बाजार चौराहे पर स्थित यस पॉली क्लीनिक पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के आदेश पर अपर उपजिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. लिंग परीक्षण करने की मशीन के साथ 5 लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के लिए चौरी चौरा पुलिस को सूचित किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीसीपीएनडीटी अधिनियम (PCPNDT Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला
गोरखपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर चौरी चौरा के भोपा बाजार चौराहे पर एस पॉली क्लिनिक सेंटर पर गुरुवार को जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन के निर्देश पर अपर उपजिलाधिकारी अनुपन कुमार मिश्र, सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य और सूचना अधिकारी गोरखपुर के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की. साथ ही भ्रूण जांच के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ चौरी चौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मौके से एक जांच मशीन को भी सील किया गया.