गोरखपुर: पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक 11 और 12 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में होगी. इस बैठक से पूर्वांचल के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसमें बोर्ड के सदस्यों और नामित अधिकारियों द्वारा दिए गए विकास के एजेंडे और प्रस्ताव पर बोर्ड अपनी मुहर लगाएगा. इस बात का खुलासा सोमवार को गोरखपुर में पूर्वांचल विकास बोर्ड की कमिश्नर कार्यालय में पहली बैठक में हुआ.
इस बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र सिंह ने किया, जिसमें आठ मंडलों के नामित अधिकारी और बोर्ड के सदस्य शामिल हुए. पूर्वांचल के विकास के लिए प्रदेश में पहली बार बोर्ड का गठन हुआ है. अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यभार देख रहे हैं. बोर्ड में समाज के प्रबुद्ध और राजनीतिक लोगों के अलावा मंडल स्तर के अधिकारियों को नामित सदस्य बनाकर विकास की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.