उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल के विकास का लखनऊ में होगा मंथन, सीएम योगी करेंगे अध्यक्षता

सीएम योगी ने पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन किया था. सोमवार को इसकी बैठक गोरखपुर में संपन्न हुई. इस बैठक में आठ मंडलों के नामित अधिकारी और बोर्ड के सदस्य शामिल हुए. वहीं दिसंबर माह में पूर्वांचल के विकास का लखनऊ में मंथन होगा.

पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक संपन्न.

By

Published : Nov 25, 2019, 10:00 PM IST

गोरखपुर: पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक 11 और 12 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में होगी. इस बैठक से पूर्वांचल के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसमें बोर्ड के सदस्यों और नामित अधिकारियों द्वारा दिए गए विकास के एजेंडे और प्रस्ताव पर बोर्ड अपनी मुहर लगाएगा. इस बात का खुलासा सोमवार को गोरखपुर में पूर्वांचल विकास बोर्ड की कमिश्नर कार्यालय में पहली बैठक में हुआ.

गोरखपुर में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक संपन्न.

इस बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र सिंह ने किया, जिसमें आठ मंडलों के नामित अधिकारी और बोर्ड के सदस्य शामिल हुए. पूर्वांचल के विकास के लिए प्रदेश में पहली बार बोर्ड का गठन हुआ है. अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यभार देख रहे हैं. बोर्ड में समाज के प्रबुद्ध और राजनीतिक लोगों के अलावा मंडल स्तर के अधिकारियों को नामित सदस्य बनाकर विकास की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.

यही वजह है कि गोरखपुर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में बोर्ड के उपाध्यक्ष ने जहां बैठक की अध्यक्षता की तो वहीं मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार केवी राजू और अपर मुख्य सचिव नियोजन कुमार कमलेश भी शामिल हुए.

बोर्ड के सदस्यों की संस्तुति और प्रस्ताव के आधार पर विकास का एजेंडा तय होगा. इसको अंतिम रूप दिसंबर माह की 11और 12 तारीख को राजधानी लखनऊ में मिलेगा.
-नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष, पूर्वांचल विकास बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details