गोरखपुर: जिले में बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिए जनसुनवाई की. जनसुनवाई से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक के बाद जनसुनवाई में मौजूद पीड़ित महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने का आदेश दिया.
समाज को जागरूक करने की जरूरत
मीडियाकर्मियों से राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे महिलाओं पर अत्याचार-दुराचार के लिए परिवार ही जिम्मेदार है. मैं समझती हूं कि महिलाओं को और भी जागरूक करने की जरूरत है. उन्हें शिक्षित करने की जरूरत है और समाज की मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है.