गोरखपुर:शहर के शास्त्री चौक पर प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर युद्ध छेड़ दिया. इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा गया है. इस दौरान प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार प्याज के दाम कम करने की मांग की.
विदेशों से प्याज आयात करने की मांग
- इस प्रदर्शन के दौरान सपाई प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.
- इसमें केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए ' जब से भाजपा आई है, कमरतोड़ महंगाई है' जैसे नारे लगा रहे थे.
- प्रदर्शनकारी एक पोस्टर भी थामे हुए थे जिसमें सबसे आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्याज कंधे पर लेकर भाग रहे हैं.
- पीएम के पीछे गृहमंत्री अमित शाह हाथों में प्याज लेकर भाग रहे हैं और उनके पीछे जनता उन्हें दौड़ा रही है.
- प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार अगर रोजमर्रा के सामान की बढ़ती कीमतों पर रोक नहीं लगाएगी तो हम इस आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे.
- प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार विदेशों से प्याज मंगाए.