गोरखपुर: पैसे की लेनदेन के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही साथी प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर लगभग आठ किलोमीटर बाइक चलाकर अस्पताल जा रहा था. तभी रास्ते में वह गिर पड़ा और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद, प्रॉपर्टी डीलर ने साथी को मारी गोली - gorakhpur news
गोरखपुर में पैसे की लेनदेन के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही साथी प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. गोली मारकर वह फरार हो गया. घायल अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर लगभग आठ किलोमीटर बाइक चलाकर अस्पताल जा रहा था, तभी रास्ते में वह गिर पड़ा. घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.
दरअसल, खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर कडजहा के पास शनिवार को पैसे की लेनदेन के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर राजू निषाद ने अपने ही साथी प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र निषाद को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घायल धर्मेंद्र निषाद अपनी बाइक चलाकर अस्पताल आ रहा था तभी रास्ते में गश खाकर गिर गया. घायल की सूचना स्थानीय लोगों ने गीडा थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गीडा थाने की पुलिस ने घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया. जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने घायल धर्मेंद्र निषाद से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
इस संबंध में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि लेनदेन में धर्मेंद्र के साथी राजू ने ही उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया है. फिलहाल घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है.