गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर देश के वीर जवानों के सम्मान में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 21 हजार दीये जलाकर लोगों ने देश के वीर सपूतों को सलाम किया. कार्यक्रम में पूर्व वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला के अलावा गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, महापौर सीताराम जायसवाल सहित गोरखनाथ मंदिर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व पुजारी मौजूद रहे.
गोरखपुर: शहीदों के सम्मान में जलाए गए 21 हजार दीये - up latest news
यूपी के गोरखपुर में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों के सम्मान में लगभग 21,000 दीपों को जलाकर उन्हें श्रद्धां सुमन अर्पित किया.
कलाकारों ने दी प्रस्तुति
नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में शहीदों के सम्मान में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है. इस मौके पर रविवार को गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया व गोरखनाथ मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय कलाकारों ने देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसके बाद मंदिर के कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में जुटे स्थानीय लोगों ने देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों के सम्मान में लगभग 21,000 दीपों को जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सपूत हर त्योहार और तमाम मांगलिक कार्यक्रम को छोड़कर भारत माता की सीमा की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं. ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम उनके सम्मान में कुछ ऐसा करें, जिससे हम उन्हें उनके परिवार की कमी ना खलने दें और उनका सम्मान भी करें. हम सभी को अपने देश की इन वीर सपूतों पर गर्व है. हम शहीद जवानों को नमन करते हैं.