गोरखपुर:मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमटीयू) के नवागत कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश पांडेय ने सोमवार को विश्वविद्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसएन सिंह ने उन्हें अपना दायित्व सौंपा. इसके बाद मीडिया से मुखातिब नए कुलपति ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय को वैश्विक पहचान मिले.
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय. नवागत कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की रैंकिंग को सुधारने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही शोध को गांव और समाज से भी जोड़ने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच बढ़ाना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है.
23 जुलाई को हुई थी नियुक्ति
प्रोफेसर जय प्रकाश पांडेय मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति बनने से पहले कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुलतानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में निदेशक और प्रोफेसर पद पर तैनात थे. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें 23 जुलाई को इस विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था. इनके पास 27 वर्षों से अधिक शिक्षण और अनुसंधान का अनुभव है.
एमएमएमयूटी के नए कुलपति बने प्रो. जय प्रकाश पांडेय. कई समितियों में हुए नामित
प्रोफेसर जय प्रकाश पांडेय को भारत सरकार द्वारा कई समितियों में भी नामित किया जा चुका है. बिजली प्रणाली, तंत्रिका नेटवर्क, क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा माइनिंग, डिस्ट्रीब्यूशन जनरेशन, पावर क्वालिटी, फैक्स कंट्रोलर जैसे विषयों पर इनके शोध प्रकाशित हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय की पहचान विश्व में हो और विश्व के लोग इस विश्वविद्यालय में हो.
ये भी पढ़ें:गोरखपुर एम्स में जल्द शुरू होगा कोरोना का इलाज, सीएम योगी ने दिए निर्देश
कोविड-19 संक्रमण के समय इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने जा रहे प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि उनके सामने नए सत्र को लेकर जो भी चुनौतियां हैं, वह यूजीसी और सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से पूरी की जाएंगी. वर्तमान सत्र के परीक्षा परिणाम भी इन्हीं संस्थाओं के दिशानिर्देश के क्रम में जारी किया जाएगा. कोशिश पूरी होगी कि गोरक्षनाथ की धरती पर स्थापित ख्यातिलब्ध यह विश्वविद्यालय देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल हो.
विश्वविद्यालय में बनाया जाएगा बेहतर माहौल
नवागत कुलपति ने कहा कि उनके आने से पूर्व भी विश्वविद्यालय ने कई क्षेत्रों में ऊंचा स्थान हासिल किया है. विश्वविद्यालय द्वारा तय किए गए लक्ष्य और शोध के विषय उनके लिए प्रेरणादाई हैं, जिसको आधार बनाकर और सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को साथ लेकर यहां बेहतर माहौल स्थापित किया जाएगा.