गोरखपुरः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में योगी और मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता अपने किये गए वायदों को पूरा नहीं कर सके. उन्होंने महंगाई बढ़ाकर किसान, नौजवान और आम इंसान सभी की कमर तोड़ कर रख दी है. प्रियंका ने कहा कि प्रदेश की जनता इस तानाशाह और वादाखिलाफी करने वाली सरकार से अब ऊब चुकी है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा.
प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा और चुनावी वादे को लोगों के बीच रखते हुए भरोसा जताते हुए कहा कि ये भीड़ बता रही है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा और चुनावी वादे को लोगों के बीच में रखते हुए भरोसा जताते हुए कहा है कि ये भीड़ बता रही है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा और चुनावी वादे को लोगों के बीच में रखते हुए भरोसा जताया है कि अगर आपका साथ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला तो कांग्रेस पार्टी अपने वादों पर खरी उतरेगी जैसा उसका पूर्व का इतिहास भी रहा है.
प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा कि वो प्रदेश में जहां भी जा रही हैं, उन्हें बड़े-बड़े विज्ञापन अखबारों से लेकर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उसकी हकीकत न तो प्रदेश में दिखाई दे रही है और न ही गोरखपुर में. उन्होंने कहा कि सुना है योगी जी गोरखपुर में व्यापारियों, आम लोगों पर भी बुलडोजर चलवा रहे हैं. उनकी पुलिस लोगों की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि एक संत-महंत को ऐसा आचरण शोभा नहीं देता. प्रियंका गांधी ने गोरखनाथ बाबा को प्रणाम करते हुए उनके विचार जनता के बीच में रखा और कहा कि योगी बाबा इसके सीधे उलट काम कर रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि वह महिला हैं और महिलाओं की जरूरत को जानती हैं. इसीलिए उन्होंने उन्हें चुनावी भागीदारी देने के लिए भी अपने दल में 40% आरक्षण दिया है. सरकार बनने पर बेटियों, स्कूली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी तो मिलेगी ही, इसके साथ 20 लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा. किसानों का कर्जा माफ और गेहूं चावल का मूल्य 25 सौ रुपये प्रति कुंतल होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि साढ़े 4 साल में उन्होंने गन्ना का मूल्य क्यों नहीं बढ़ाया. चुनाव आता देख किसानों को लुभाने का जो उनका प्रयास है, अब वो असफल होने वाला नहीं.