उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर से जयपुर जा रही बस भरतपुर में पलटी, एक यात्री की मौत, 40 से ज्यादा घायल - उत्तर प्रदेश न्यूज

गोरखपुर से जयपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार को भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि, 40 से अधिक यात्री घायल हो गए.

गोरखपुर से जयपुर जा रही बस भरतपुर में पलटी
गोरखपुर से जयपुर जा रही बस भरतपुर में पलटी

By

Published : Aug 10, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 11:24 AM IST

भरतपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से जयपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार सुबह जिले के हलैना थाना क्षेत्र में झालाटाला के पास पलट गई. दुर्घटना में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को हलैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक निजी बस नेशनल हाईवे 21 से होते हुए जयपुर की ओर जा रही थी. हलैना क्षेत्र के झालाटाला के पास बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 100 से अधिक लोग सवार थे.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी. ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को हलैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक यात्री और घायल यात्रियों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है. गंभीर घायल यात्रियों को भरतपुर के लिए रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें :धमकी के बाद लखनऊ और नोएडा मेट्रो की सुरक्षा बढ़ाई गई, कोर्ट की सिक्योरिटी SSF के हवाले

Last Updated : Aug 10, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details