गोरखपुर:गोरखपुर जिला जेल में कैदियों ने जमकर हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि देर रात किसी बंदी की पिटाई को लेकर सुबह गिनती के दौरान जेलर और बंदी रक्षकों से बहस हुई. इस दौरान बंदियों ने दो बंदी रक्षकों की पिटाई कर दी है. जानकारी के मुताबिक कैंदियों के हमले में दो बंदी रक्षक घायल हुए हैं. वहीं हंगामे की सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट भी जिला जेल पहुंचे हैं.
अधिकारियों द्वारा लगातार कैदियों को मनाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि जेल में बंद कैदी लामबंद होकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं मौके पर एहतियातन फायर ब्रिगेड और कई थाने की पुलिस फोर्स को बुला लिया गया है.