गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्वांचल को कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही वह गोरखपुर की पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो अयोध्या होते हुए प्रयागराज तक जाएगी.
हालांकि, जिला प्रशासन को पीएम मोदी के दौरे का प्रोटोकॉल अभी नहीं मिला है. लेकिन, उनके आगमन की जानकारी गुरुवार की रात को गोरखपुर जिला प्रशासन को दे दी गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि पीएम मोदी मई माह में ही गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले थे. लेकिन, उस समय नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते. पीएम का दौरा नहीं हो पाया.
गौरतलब है कि गीता प्रेस के 100 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब देश के किसी प्रधानमंत्री यहां दौरा करेंगे. इससे पहले यहां पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और शताब्दी समारोह के उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत कर चुके हैं. प्रशासनिक अमले ने इस सूचना के बाद गीता प्रेस का निरीक्षण किया है. ट्रस्टी और प्रबंधन से बातचीत में पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा तय होगी. बीते दिनों गीता प्रेस को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 'गांधी शांति पुरस्कार' से भी नवाजा है.