उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: प्राइमरी स्कूलों को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को किया जा रहा क्वॉरेंटाइन

गोरखपुर के चौरी चौरा में कई प्रइमरी स्कूलों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बाहर के राज्यों से आने वाले लोगों को इन आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. वहीं जो विदेश से आएं हैं उनकों उनके घरों में ही रखा जा रहा है.

gorakhpur
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 1, 2020, 4:18 PM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा में अन्य राज्यों से लॉकडाउन के दौरान आने वाले लोगों को ब्रह्मपुर व सरदार नगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में आइसोलेट किया गया है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग अन्य राज्यों से आकर अपने घरों में छिपे हुए हैं उनको पुलिस घरों से लाकर प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेशन में रख रही है.

प्राथमिक विद्यालय बना आइसोलेशन वाार्ड.

चौरी चौरा के उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता व तहसीलदार रत्नेश तिवारी कोरोना संकट के समय इससे निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर रहे हैं. स्थानीय अधिकारी ब्रह्मपुर व सरदार नगर ब्लॉक के डॉक्टरों की टीम के साथ बाहर से आये लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सरदार नगर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ने बताया कि 233 लोगों इस ब्लॉक क्षेत्र में आए हैं. उनको प्राथमिक विद्यालयों में आइसोलेट किया गया है. वहीं दूसरी तरफ ब्रह्मपुर के खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा ने अपने ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में 60 लोगों को आइसोलेट किए जाने की बात कही है.

चौरी चौरा में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमा भी लगातार तत्परता दिखा रहा है. डॉ. सर्वजीत प्रसाद व डॉ. ईश्वर लाल के नेतृत्व में कई टीमें लगातार बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. चौरी चौरा में जो विदेशों से आये हुए हैं उनको उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है. लगातार कई टीमें उनकी निगरानी कर रही हैं. ब्रह्मपुर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी ईश्वर लाल ने कहा कि कई क्षेत्र आइसोलेट किए गए हैं. लोगों की स्थिति सामान्य है. कई लोगों को सर्दी जुकाम भी नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details