गोरखपुरः जिले में मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान 70 वर्षीय पुजारी की पुलिस से विवाद के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि करते हुए शव के पोस्टमार्टम के बाद ही विधिक कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
पुलिस से विवाद के दौरान पुजारी की मौत. 70 वर्षीय पुजारी की मौत
जिले के रामगढ़ताल इलाके के आजादनगर श्रीहनुमान रामजानकी मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी भगतजी पिछले कई साल से मंदिर पर ही परिवार के साथ रह रहे थे. मृतक की पत्नी सुखदेई देवी ने बताया कि मंगलवार को बच्चों से विवाद के बाद पुलिस पिटाई कर रही थी. इस दौरान पुजारी भगतजी बीच-बचाव करने के लिए गए थे.
इसे भी पढ़ें-कौशांबी: दवा का छिड़काव कर रहे सफाईकर्मी की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान मौत
मृतक की पत्नी का आरोप
मृतक की पत्नी का आरोप है कि विवाद के दौरान ही पुलिस ने पुजारी की पिटाई कर दी थी. वहीं पुलिस पुजारी को अपनी जीप में बैठाकर ले जाने लगी. उसी समय वह अचेत होकर नीचे गिर गए. उनकी पत्नी ने उन्हें पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन वहीं पर उनकी मौत हो चुकी थी.
मृतक का चल रहा था हार्ट का इलाज
कैण्ट सर्किल के क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह रामगढ़ताल इलाके के आजादनगर चौकी की पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही थी. इसी दौरान कुछ लोग पुलिस से विवाद करने लगे. इस दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई थी. मृतक का पहले से हार्ट का इलाज चल रहा था.
पुलिस की पिटाई से मृतक की मौत के आरोप पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.