उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

President Visit: अभेद सुरक्षा में राष्ट्रपति प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयुष यूनीवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे

गोरखपुर जिले का 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दौरा करेंगे. इस मौके पर राष्ट्रपति आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. साथ ही महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था औपचारिकता पूरी कर ली गई है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Aug 27, 2021, 7:30 PM IST

गोरखपुर :जिले में 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. राष्ट्रपति के आगमन के समय शनिवार को गोरखपुर शहर में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था होगी. जमीन से लेकर आसमान तक करीब 5 घंटे तक परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में करीब 2,500 पुलिसकर्मियों के अलावा, 2 डीआईजी, एसपी स्तर के 13 पुलिस अधिकारी, 55 सीओ, इंटेलिजेंस व अन्य सुरक्षा एजेंसी की टीमें लगाई गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने गोरखपुर सहित अन्य जिलों से आए हुए अधिकारियों के साथ बैठक की.

अभेद सुरक्षा में राष्ट्रपति प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

बैठक के दौरान राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों पर कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इस संबंध में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगभग 4:30 घंटे तक गोरखपुर में रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे हैं. सीएम योगी सुरक्षा के इंतजामों को लेकर शाम 6:00 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. एयरपोर्ट से लेकर राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल तक पुलिस की चौकस व्यवस्था रहेगी. हर जगह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. गोरखपुर दौरे के समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे.

अभेद सुरक्षा में राष्ट्रपति प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी के समय लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. राष्ट्रपति के साथ सेना के 3 हेलीकॉप्टर मौजूद रहेगें. जिसमें से एक हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति खुद सवार होगें शेष 2 हेलीकॉप्टर उनकी निगरानी के लिए साथ रहेंगे. बता दें, कि गोरखपुर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश हो रही है. जिसको देखते हुए राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर जिस स्थान पर उतरेगा वहां पर पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. जिस स्थान राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरेगा, वहां सेना के हेलीकॉप्टर को पहले से उतार कर हेलीपैड की टेस्टिंग की जा चुकी है.

अभेद सुरक्षा में राष्ट्रपति प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

सुरक्षा के साथ तत्काल चिकित्सा सेवा रहेगी मौजूद, 3 किलोमीटर के दायरे में नहीं उड़ेगी पतंग और गुब्बारा

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को विशेष आमंत्रण पत्र भेजा गया है. कार्यक्रम में आने वालों को करीब 700 मीटर पैदल चलना होगा. राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ चिकित्सा व्यवस्था भी तैयार रहेगी. कार्यक्रम के दौरान एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैश 8 एम्बुलेंस लगाई जाएंगी. एयरपोर्ट, आयुष विश्वविद्यालय और गोरखनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य विभाग के सेफ हाउस बनाए गए हैं. जिसमें लगभग 150 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा राष्ट्रपति के कार्यक्रम रूट पर करीब 20 एम्बुलेंस मौजूद रहेंगी, जो किसी भी आपात स्थिति के लिए तत्काल पहुंचेगी. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के करीब 3 किलोमीटर के एरिया में पतंग और गुब्बारा नहीं उड़ाया जा सकेगा. सुरक्षा को लेकर एनडीआरएफ की टीम भी चिलुआताल में मौजूद रहेगी.

इसे पढ़ें- ACP साहब का आशियाना बनवा रहे दारोगा, कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details