उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आयुष विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास पूजन - Gorakhnath Ayush University

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से वह कार्यक्रम स्थल की पिपरी के लिए रवाना होंगे.

सुबह 10:40 पर गोरखपुर पहुंच रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
सुबह 10:40 पर गोरखपुर पहुंच रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Aug 28, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 4:11 PM IST

गोरखपुर :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से वह कार्यक्रम स्थल पिपरी के लिए रवाना हुए. यहां यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिलान्यास पूजनकिया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी रहीं. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी, सांसद रवि किशन भी भूमि पूजन के समय मौजूद रहे. इसके बाद अबगुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे.

तैयारियों का खुद CM Yogi ने लिया फाइनल ट्रायल...जानें पूरा कार्यक्रम

यह दोनों कार्यक्रम दो स्थानों पर हैं. स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर शाम गोरखपुर पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने सारी व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की है. विमान से उतरने के बाद राष्ट्रपति गोरखपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए भटहट ब्लाॅक के पिपरी गए. यहां से उन्हें सोनबरसा जाना है. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.

तैयारियों का खुद CM Yogi ने लिया फाइनल ट्रायल...जानें पूरा कार्यक्रम

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर, बालापर रोड, सोनबरसा, गोरखपुर कार्यक्रम स्थल पर तैयारी पूरी

तैयारियों का खुद CM Yogi ने लिया फाइनल ट्रायल...जानें पूरा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें :Ayush University : गोरखपुर में राष्ट्रपति रखेंगे नींव, पूर्वांचल बन रहा चिकित्सा-शिक्षा का हब

शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को वह संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से ही 12:15 पर महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेंगे. 12:25 विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे.

तैयारियों का खुद CM Yogi ने लिया फाइनल ट्रायल...जानें पूरा कार्यक्रम

इस दौरान करीब आधा दर्जन अन्य परियोजनाओं का उनके हाथों परिसर में लोकार्पण होगा. राष्ट्रपति इस परिसर में 1:10 तक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.

दोपहर बाद 3:35 बजे राष्ट्रपति लख़नऊ के लिए होंगे रवाना

करीब 2 घंटे तक राष्ट्रपति का समय आरक्षित होगा जिसमें वह भोजन और आराम करेंगे. साथ ही उनके द्वारा निर्धारित किए गए 10 लोगों से वह मुलाकात भी करेंगे. दोपहर बाद करीब 3:35 पर वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.


तैयारियों का खुद CM Yogi ने लिया फाइनल ट्रायल...जानें पूरा कार्यक्रम

पिछले एक हफ्ते से गोरखपुर में जोरदार बारिश हो रही है. प्रशासन ने बावजूद इसके सभी तैयारियों को अंजाम दिया है। वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं. हेलीपैड पर सेना के हेलीकॉप्टर को उतारकर सफल लैंडिंग की टेस्टिंग भी की जा चुकी है.

मौसम के प्रतिकूल होने पर प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी तैयार है. राष्ट्रपति के एयरपोर्ट पर आराम का भोजन का प्रबंध हुआ है. साथ ही सड़क मार्ग से भी वह कार्यक्रम स्थल पहुंच सके, इसका भी इंतजाम प्रशासन ने कराया है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details