उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उर्दू अकादमी का अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले कैफुलवरा, देश की दो आंखें हैं उर्दू और हिंदी - President of Urdu Academy Chaudhary Kaifulwara

चौधरी परिवार (chaudhari family) की चौथी पीढ़ी के सदस्य चौधरी कैफुलवारा (chaudhari kaifulwara) को उर्दू अकादमी (urdu academy) का अध्यक्ष बनाया गया है. बताया जाता है कि कैफुलवारा (kaifulwara) की पिछली कई पीढ़ियों का नाता गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) से रहा है. इस खास मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने चौधरी कैफुलवारा (chaudhari kaifulwara) से खास बातचीत की. सुनें...

चौधरी कैफुलवारा से खास बातचीत.
चौधरी कैफुलवारा से खास बातचीत.

By

Published : Sep 13, 2021, 12:28 PM IST

गोरखपुर: महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर (Mahayogi Guru Gorakhnath Temple) से पिछली कई पीढ़ियों से नाता रखने वाले चौधरी परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य चौधरी कैफुलवारा (chaudhari kaifulwara) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) की संस्तुति पर उर्दू अकादमी (urdu academy) का अध्यक्ष बनाया गया है. इस जिम्मेदारी को पाकर जहां नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी कैफुलवारा (chaudhari kaifulwara) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें फोन करके इस नई जिम्मेदारी की जानकारी दी और बधाई देते हुए कहा कि इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करें. वहीं महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को नमन कर इसे चौधरी परिवार द्वारा किए गए कार्यों का फल बताया है. उन्होंने कहा है कि उर्दू और हिंदी देश की दो आंखें हैं.

चौधरी कैफुलवारा से खास बातचीत.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उर्दू की उन्नति के लिए हर संभव कोशिश करने का संकल्प लेते हुए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी कैफुलवारा ने कहा है कि सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. उर्दू, जाति, पात, धर्म और प्रांत से आजाद है, क्योंकि यह भाषा दुनिया भर में बोली जाती है. प्रसिद्ध शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी ने अपनी शायरी के जरिए गोरखपुर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. हमारी कोशिश होगी कि उनसे संबंधित धरोहरों को संजोया जाए. उनके पैतृक गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार से सिफारिश की जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि गोरखनाथ मंदिर से उनकी कई पीढ़ियों का नाता रहा है. बचपन से ही वह गोरखनाथ मंदिर में आते जाते रहे. उर्दू को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसमें कोई शक नहीं कि मुशायरे और सेमिनार उर्दू की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, लेकिन ऐसे कार्यक्रमों के नाम पर पैसे की बर्बादी की शिकायतें भी आती हैं. नई कमेटी इस बात का पूरा ख्याल रखेगी.

कहा कि उर्दू और हिंदी देश की दो आंखें हैं. उर्दू के बगैर हिंदी और हिंदी के बगैर उर्दू अधूरी है. इसलिए प्रदेश सरकार अन्य भाषाओं की तरह उर्दू की तरक्की के लिए प्रयासरत है. प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ कर रही. प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यकों के हितों के लिए भी कई नई योजनाएं चलाई हैं.

उन्होंने (chaudhari kaifulwara) बताया कि अल्पसंख्यकों से जुड़ी हुई कोई भी योजना या उनके हक की बात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मुलाकात करते हैं. यही कारण है कि जब एनआरसी का विरोध पूरे देश में हो रहा था, तो प्रदेश सरकार के मुखिया खुद उनके पास आए और उन्होंने एनआरसी से संबंधित एक पुस्तिका देते हुए मेरी राय पूछी थी. वहीं महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले पारंपरिक विजयदशमी जुलूस में गोरक्ष पीठाधीश्वर वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगुवाई की जाती है, जिसका वो खुद स्वागत और अभिनंदन करते हैं और मुख्यमंत्री भी उनके स्वागत और अभिनंदन को गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में सहर्ष स्वीकार करते हैं. चौधरी परिवार के सामाजिक कार्यों और सेवा भाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका चौधरी परिवार हमेशा आभारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-शहीद परिवार के साथ सरकार का आतंकियों जैसा व्यवहार: जयंत चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details