उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां तेज, जानिए कब प्रस्तावित है दौरा - गोरखपुर में पीएम मोदी का दौरा

गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं. चलिए जानते हैं आखिर यह दौरा कब प्रस्तावित है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 7:04 PM IST

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गीताप्रेस गोरखपुर में आगामी 7 जुलाई को प्रस्तावित दौरे को लेकर बीजेपी में बैठक और तैयारियों का दौर तेज हो गया है. पार्टी की क्षेत्रीय और महानगर इकाई जहां इसके लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. वह 4 जुलाई को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं इस दौरे को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे.

रविवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अध्यक्षता में एक बड़ी तैयारी बैठक हुई. इसमें पीएम के आगमन को लेकर कई टोलियों का गठन की योजना बनी. जिला और महानगर के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महायोगी गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर व भगवान बुद्ध की परिनिर्माण स्थली कुशीनगर में प्रधानमंत्री का आगमन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक क्षण है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए कहा कि गीताप्रेस को महात्मा गांधी शांति पुरस्कार मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है.

उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवम प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना से, पूर्वांचल में विकास को नई गति मिलेगी. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जुलाई को एनेक्सी भवन में गोरखपुर जिला और महानगर के पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक करेंगे जिसकी पूरी तैयारी कर लेने का आग्रह पार्टी पदाधिकारियों से किया. जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह और महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के कार्यक्रम की जानकारी दी. इस बैठक में महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री डा आरडी सिंह, सबल सिंह पालीवाल, ब्रह्मानंद शुक्ला, राजाराम कनौजिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, मीडिया संपर्क विभाग के क्षेत्रीय संयोजक सिद्धार्थ शंकर पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे.


वहीं, पीएम के दौरे को देखते हुए जिला और महानगर के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि, केंद्र की भाजपा सरकार के सफलतम नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में घर घर संपर्क और संपर्क से समर्थन का अभियान, अब दस जुलाई तक चलेगा. संपर्क का महाअभियान पार्टी नेतृत्व की ओर से 30 मई से 30 जून तक तय था लेकिन इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिलने के कारण पार्टी नेतृत्व ने दस जुलाई तक चलाने का निर्णय किया है.

ये भी पढ़ेंः Watch Video : महिला ने दी मौत को शिकस्त, रेलवे लाइन पर बेहोश होकर गिरी, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details