उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः भटहट स्वास्थ्य मेले की तैयारियां पूरी, सीएमओ ने लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लगने वाले भटहट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मेले की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. तैयारियों का जायजा लेने सीएमओ श्रीकांत तिवारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक करेंगे, जबकि इसका समापन सांसद रवि किशन के हाथों किया जायेगा.

etv bharat
भटहट स्वास्थ्य मेले की तैयारियां पूरी.

By

Published : Jan 21, 2020, 8:50 AM IST

गोरखपुर: जनपद के भटहट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को संसदीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने सीएमओ श्रीकांत तिवारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सदर सांसद रवि किशन शुक्ल के सौजन्य से आयोजित मेले का उद्घाटन उनके संसदीय क्षेत्र के कैंपियरगंज विधानसभा से विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा किया जाएगा.

भटहट स्वास्थ्य मेले की तैयारियां पूरी.
भटहट में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

जनपद के भटहट स्थित पटेल इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क संसदीय स्वास्थ्य मेला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने सोमवार की शाम तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान संबंधितों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. इस मेले में स्वास्थ्य संबंधित परीक्षण उपचार आदि की सुविधा निशुल्क दिया जायेगा.

जनपद के सीमावर्ती ग्राम पंचायत भटहट पड़ोसी गोरखपुर महराजगंज के सीमा पर स्थित है. भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ठीक बगल में स्थित पटेल इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत निशुल्क दो दिवसीय सांसदीय स्वाथ्य मेले का शुभारंभ प्रातः दस बजे से किया जायेगा, जिसकी तैयारियां सोमवार की देर शाम तक पूरी कर ली गई थी. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्री विधायक महेन्द्र पाल सिंह रहेंगे. सदर सांसद रविकिशन शुक्ला मेले का समापन करेंगे.


मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनेगा
सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने बाताया कि आयुष्मान भारत योजोना के तहत गोल्डन कार्य भी बनाया जायेगा. उन्होंने ईटीवी भारत न्यूज चैनल के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में प्रतिभागा करके आयुष्मान का गोल्डन कार्ड जनरेट करा लें.

दिव्यांगों के लिए होगी विशेष सुविधा
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए विशेष काउंटर बने हैं. दिव्यांगजनों का प्रमाण-पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए खास डिजाइन के काउंटर भी बनाए गए हैं.

इस दौरान एसीएमओ नन्दकुमार पाण्डेय, डा एके चौरसिया, डॉ आशुतोष चौहान, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी कमलेश्वर सिंह, फर्मासिस्ट डीके यादव मुरली श्याम, धर्मेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:- गरीब की बेटी की शादी का न्यौता सांसद, विधायक और डीएम रहे हैं बांट- स्मृति ईरानी

मंगलवार दस बजे से यहां सबकुछ प्रारम्भ हो जायेगा. ओपीडी, मरीजों की जांच,जो कुछ भी स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को प्रदत्त होनी है. हमारी टीम द्वारा शुरू कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कम्पियरगंज के विधायक फतेबहादुर सिंह द्वारा किया जायेगा.
-डॉ. श्रीकांत तिवारी,सीएमओ. गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details