उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष से सुरक्षित हुए मासूम, गर्भवती महिलाओं को भी मिला लाभ - pregnant women and children will be vaccinated

गोरखपुर में सोमवार से स्वास्थय विभाग मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेगा. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का होगा टीकाकरण

etv bharat
मिशन इंद्रधनुष

By

Published : Mar 7, 2022, 6:51 PM IST

गोरखपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush)के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेगा. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. जिसमें ग्यारह हजार छह सौ बावन(11652) बच्चे और अड़तीस सौ तेरह (3813) गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा.

कोरोना काल में नियमित टीकाकरण से छूटे मासूम बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए, स्वास्थ्य विभाग ने मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush) के तहत बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य शुरू किया. यह अभियान पंद्रह दिनों तक चलेगा.

मिशन इंद्रधनुष
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर टीके से वंचित लोगों का हाउसहोल्ड सर्वे (Household Survey) कराया गया था. जिसमें यह आंकड़े निकलकर सामने आए हैं. इसमें दो साल के अंदर के बच्चों को टीका लगवाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में 672 एएनएम, 182 सुपरवाइजर, 3647 आशाएं और 2282 आंगनबाड़ी कार्य कर रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए तीन हजार आठ सौ सड़सठ सत्र का भी आयोजन होगा, लेकिन लक्ष्य को हासिल किया जाएगा.यह भी पढ़ें:राजधानी को मिले 8 कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, जानिए होनहारों ने कैसे पाई सफलता



सीएमओ ने कहा कि नियमित टीकाकरण के बाद भी पांच साल में सात बार टीकाकरण अनिवार्य है. इससे बारह प्रकार की बीमारियों से मां और बच्चा सुरक्षित होते हैं. जिसमें पोलियो, टीबी, हेपटाइटिस बी, डिप्थीरिया, टिटनेस, मिजिल्स, काली खांसी, रूबेला, दिमागी बुखार, निमोनिया, वायरल डायरिया और इंसेफेलाइटिस शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details