गोरखपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush)के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेगा. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. जिसमें ग्यारह हजार छह सौ बावन(11652) बच्चे और अड़तीस सौ तेरह (3813) गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा.
मिशन इंद्रधनुष से सुरक्षित हुए मासूम, गर्भवती महिलाओं को भी मिला लाभ - pregnant women and children will be vaccinated
गोरखपुर में सोमवार से स्वास्थय विभाग मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेगा. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का होगा टीकाकरण
कोरोना काल में नियमित टीकाकरण से छूटे मासूम बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए, स्वास्थ्य विभाग ने मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush) के तहत बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य शुरू किया. यह अभियान पंद्रह दिनों तक चलेगा.
सीएमओ ने कहा कि नियमित टीकाकरण के बाद भी पांच साल में सात बार टीकाकरण अनिवार्य है. इससे बारह प्रकार की बीमारियों से मां और बच्चा सुरक्षित होते हैं. जिसमें पोलियो, टीबी, हेपटाइटिस बी, डिप्थीरिया, टिटनेस, मिजिल्स, काली खांसी, रूबेला, दिमागी बुखार, निमोनिया, वायरल डायरिया और इंसेफेलाइटिस शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप