उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - गोरखपुर हत्या ताजा खबर

गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदहीं स्थित बैकुण्ठ धाम में शनिवार को एक गर्भवती की मौत हो गई. परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. गर्भवती महिला ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था.

गर्भवती महिला की मौत
गर्भवती महिला की मौत

By

Published : Jul 26, 2020, 9:21 AM IST

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदहीं स्थित बैकुण्ठ धाम में शनिवार को एक गर्भवती महिला की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने मृतका रेनू के पति पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गर्भवती महिला की मौत
बताया जाता है कि महराजगंज जनपद के पनियारा थाना क्षेत्र के गांगी बाजार निवासी सुरेन्द्र निषाद की पुत्री 20 वर्षी रेनू करीब डेढ़ दो वर्ष पहले, गोरखपुर निवासी अपने ननिहाल में मामा की लड़की के विवाह में सम्मिलित होने गई थी. जिसके बाद रेनू वहीं रुक गई. इसी दौरान रेनू की जान पहचान रमेश पुत्र शंकर निषाद से हो गई. रेनू की बड़ी बहन प्रियंका के मुताबिक दोनो में प्रेम हुआ और दोनों घर छोड़कर भाग हो गए. दोनों शादी विवाह करने के बाद एक वर्ष बाद लौटे और अपने घर रहने लगे. रेनू आठ माह की गर्वभवती थी.शनिवार की सुबह रेनू के पति रमेश निषाद ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर निवासी रेनू की बड़ी बहन प्रियंका को फोन पर सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब है. उसे एडमिट कराया गया है. इतना बताने के बाद फोन काट दिया. पुनः फोन किया और बताया कि उसकी मौत हो गई है. बड़ी बहन प्रियंका ने फोन पर ही शव रोकने की बात बहनोई से कही. इसके बावजूद रमेश और उसके सहयोगी शव को लेकर बरगदही पहुंचे और चिता सजा कर आग लगाने वाले ही थे कि प्रियंका का देवर दीपक वहां पहुंचा और अंतिम संस्कार करने से रोकने लगा. इस दौरान दोनों में नोकझोंक हो गई.इधर प्रियंका के पति पन्ने लाल ने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के पिता सुरेन्द्र निषाद ने दामाद रमेश निषाद पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने तहरीर में ये भी लिखा है कि कान से रक्त श्राव हुआ है और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान हैं. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details