गोरखपुर:ब्रह्मपुर ब्लाक के मिठाबेल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर के अंदर बारिश के कारण पानी भर गया है. इसके कारण विद्यालय कई दिनों तक बंद रहा, लेकिन एक सप्ताह बाद पहुंचे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गोरखपुर: पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सांप-बिच्छू निकलने से दहशत में छात्र और अध्यापक - यूपी शिक्षा मंत्री
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ब्रह्मपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बेहद खराब है. बारिश के मौसम में यहां विद्यालय परिसर में पानी भर जाता है, जिससे सांप और बिच्छू के निकलने के कारण छात्रों और अध्यापकों में डर बना रहता है.
बारिश के मौसम में विद्यालय में निकल रहे हैं सांप-बिच्छू.
क्या है पूरा मामला
- बृहस्पतिवार को ब्रह्मपुर ब्लाक के मिठाबेल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र लगभग एक सप्ताह बाद अपने विद्यालय पहुंचे.
- बारिश के कारण विद्यालय परिसर के अंदर पानी भर गया है, जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
- छात्रों का कहना है कि विद्यालय में आने के लिए सड़क नहीं है, पगडण्डी के रास्ते विद्यालय जाते समय डर लगता है.
- विद्यालय के अंदर सांप-बिच्छू निकलते रहते हैं, जिसके कारण डर बना रहता है.
छात्रों की समस्या के लिए हम लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती. इस मामले में स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई. विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन विद्यालय की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
सहायक शिक्षिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, परसौनी