गोरखपुरः विधायक संगीता यादव के लापता का पोस्टर तो लग गए हैं. लेकिन इन सभी से बेपरवाह विधायक अपने क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं. इसके साथ ही उनका निराकरण भी कर रही हैं. गौरतलब है कि संगीता यादव कोरोना के भयावह आपदा में भी लोगों के बीच रहीं. विधायक और उनके समर्थक इस तरह की पोस्टरबाजी का आरोप विपक्षियों पर लगा रहे हैं.
विधायक का कहना है कि राजनीति में चाहे कितना ही विकास करा दें विरोधियों की संख्या कम नहीं हो सकती है. कुछ ऐसा ही उनके साथ भी हुआ है. चौरी-चौरा में सड़कों का जाल बिछा है. बिजली तटबंधों की मरम्मत, रोजगार मेले का आयोजन, चौरी चौरा शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार और चौरी चौरा महोत्सव का कार्यक्रम, इसके साथ ही कोरोना काल में लोगों के बीच नियमित जाकर जायजा लेना, तटबंधो की मरम्मत और जलस्तर बढ़ने पर निगरानी के लिए बाढ़ के दौरान लगातार जनता को राहत सामग्री वितरण हो रहा है.
समर्थकों का कहना है कि विधायक संगीता यादव लग्जरी गाड़ियों का मोह छोड़ मोटरसाइकिल और पैदल कई बार लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए जाती हुई दिखी हैं. फिर भी उनका राजनीति विरोध के तौर पर पोस्टर लगा दिया गया है.