योगी के शहर का हाल-बेहाल, गोरखपुर एयरपोर्ट जाने वाली सड़क बनी 'समंदर' - सीएम सिटी गोरखपुर
सीएम सिटी कहे जाने वाले गोरखपुर का हाल इन दिनों बेहाल बना हुआ है. शहर की तमाम बड़ी सड़कों पर पानी भरा है. एयरपोर्ट जाने वाली अहम सड़क भी तालाब में तब्दील हो चुकी है.
गोरखपुर एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता हुआ जलमग्न.
गोरखपुर: लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से शहर में भारी जलभराव हो गया है.नगर की कई प्रमुख सड़कें समंदर बन गई हैं. गोरखपुर से देवरिया और बलिया होते हुए बिहार समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे भी पानी में डूब गया है. हर साल बारिश के मौसम में यह हाईवे तालाब बन जाता है. परेशान राहगीर सीएम योगी से शिकायत कर रहे हैं.