उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के शहर का हाल-बेहाल, गोरखपुर एयरपोर्ट जाने वाली सड़क बनी 'समंदर' - सीएम सिटी गोरखपुर

सीएम सिटी कहे जाने वाले गोरखपुर का हाल इन दिनों बेहाल बना हुआ है. शहर की तमाम बड़ी सड़कों पर पानी भरा है. एयरपोर्ट जाने वाली अहम सड़क भी तालाब में तब्दील हो चुकी है.

गोरखपुर एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता हुआ जलमग्न.

By

Published : Jul 11, 2019, 10:10 AM IST

गोरखपुर: लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से शहर में भारी जलभराव हो गया है.नगर की कई प्रमुख सड़कें समंदर बन गई हैं. गोरखपुर से देवरिया और बलिया होते हुए बिहार समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे भी पानी में डूब गया है. हर साल बारिश के मौसम में यह हाईवे तालाब बन जाता है. परेशान राहगीर सीएम योगी से शिकायत कर रहे हैं.

गोरखपुर एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता हुआ जलमग्न.
एयरपोर्ट जाने वाली सड़क जलमग्नइस हाईवे पर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय समेत कई स्कूल और बैंक हैं. यही नहीं एयरपोर्ट जाने के लिए यह बाईपास रोड का भी काम करता है, लेकिन जब भी बरसात होती है तो दो सौ से 300 मीटर के दायरे में यह सड़क जलाशय का रूप ले लेती है. पिछले चौबीस घंटे में करीब 144 मिली बारिश हुई है, लेकिन यह हाईवे तलैया बन गया है. सड़क से पानी हटने में हफ्ते लग जाते हैं और लोगों की समस्याएं बढ़ जाती हैं. पानी से दुर्गंध उठने लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details