गोरखपुर:जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में बघाड़ गांव में पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने आए मतदानकर्मी की वोटिंग बूथ पर अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. मतदानकर्मी कुशीनगर जिले का रहने वाला था.
जानें पूरा मामला
कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के परसिया गांव के रहने वाले आरिफ की ड्यूटी जिले के बघाड़ गांव में लगाई गई थी. चुनाव कराते समय इसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. मतदान के दौरान शाम 5 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई. वह पीडब्ल्यूडी विभाग में मेठ था.
मौत की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे
चौरी-चौरा के बघाड़ गांव में मतदानकर्मी की मौत की सूचना मिलने के बाद एसडीएम पवन कुमार और क्षेत्राधिकारी शिव स्वरूप मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गांव में शांति व्यवस्था और मतदान को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया. चौरी-चौरा एसडीएम पवन कुमार ने मतदानकर्मी के बघाड़ गांव में मौत होने की सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह पता चल पाएगी.
इसे भी पढ़ें-बमौली पंचायत में 25 साल बाद हुई प्रधान पद के लिए वोटिंग