गोरखपुर: पिपराइच थाना के बेला-कांटा के बूथ संख्या 381 पर राजाराम तैनात थे. ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिससे राजाराम की मौत हो गई. बता दें कि चुनावकर्मी राजाराम को अस्थमा की शिकायत थी. वह रेलवे महाप्रबंधक दफ्तर के सतर्कता विभाग में तैनात थे.
गोरखपुर में ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी की मौत - polling personnel died in gorakhpur
जिले के पिपराइच थाना के बेला-कांटा के बूथ संख्या 381 पर मतदानकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. मतदानकर्मी को अस्थमा की शिकायत थी और वह रेलवे महाप्रबंधक दफ्तर के सतर्कता विभाग में तैनात थे.
चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी की मौत हो गई.
अधिकारियों का कहना है कि हम लोगों को पता चला कि राजाराम की मौत हो गई. हमने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर को बुलवाया और जांच कराई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के घर वालों को सूचित कर दिया गया है.
Last Updated : May 19, 2019, 10:16 AM IST