गोरखपुर:जिले में शुक्रवार को एक 22 वर्षीय युवती ने पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. घटना में पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर सपा और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पीड़िता से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार कर रहे हैं.
दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में सियासत शुरू हो गई है. शनिवार को काफी संख्या में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पीड़िता से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही उन्होंने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ खड़े हैं. वहीं राजनीतिक दलों के लोगों का कहना है कि सीएम योगी के घर के बगल में इस तरह का गंदा कृत्य हुआ है. विपक्षी दलो के नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
लगातार बढ़ रहा क्राइम ग्राफ
समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह का कहना है कि सरकार को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए. पूरे प्रदेश में महिलाओं और बहन-बेटियों के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने में प्रदेश की सरकार नाकाम साबित हो रही है.