उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा और कांग्रेस के नेता, पुलिस ने घटना से किया इनकार - rape cases in gorakhpur

उत्तर प्रदेश में दो पुलिस वालों पर युवती के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. वहीं मामले में जिला अस्पताल पहुंचे कांग्रेस और सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही पीड़िता को आश्वासन दिलाया कि इस लड़ाई में वह उसके साथ खड़े हैं.

etv bharat
गैंगरेप मामले पर गर्माई सियासत

By

Published : Feb 15, 2020, 3:21 PM IST

गोरखपुर:जिले में शुक्रवार को एक 22 वर्षीय युवती ने पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. घटना में पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर सपा और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पीड़िता से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार कर रहे हैं.

गैंगरेप मामले पर गरमाई सियासत.

दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में सियासत शुरू हो गई है. शनिवार को काफी संख्या में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पीड़िता से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही उन्होंने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ खड़े हैं. वहीं राजनीतिक दलों के लोगों का कहना है कि सीएम योगी के घर के बगल में इस तरह का गंदा कृत्य हुआ है. विपक्षी दलो के नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

लगातार बढ़ रहा क्राइम ग्राफ
समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह का कहना है कि सरकार को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए. पूरे प्रदेश में महिलाओं और बहन-बेटियों के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने में प्रदेश की सरकार नाकाम साबित हो रही है.

FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश
जिले के कप्तान ने महिला के आरोप को संदिग्ध बताते हुए कहा कि 14 फरवरी की रात महिला ने सदर अस्पताल में आकर बताया कि दो पुलिस वालों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जांच में पता चला कि महिला अपने मर्जी से किसी आदमी के साथ होटल में गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने हासिल कर लिया है. प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है, लेकिन इसमें एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

दोषियों की नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि लड़की स्वेच्छा से किसी व्यक्ति के साथ रेलवे स्टेशन स्थित एक स्थानीय होटल में गई थी और जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने यह सारी कहानी गढ़ दी. फिलहाल पुलिस लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए है. वहीं पीड़िता की तहरीर पर जिला पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया, लेकिन अभी भी दोषी पुलिस की पकड़ से दूर है.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर में खाकी शर्मसार, युवती को अगवा कर गैंगरेप करने का लगा आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details