उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घायल को ठेले से पहुंचाया अस्पताल - पुलिसकर्मियों ने ठेले पर घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

गोरखपुर में इंसानियत और मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है. मामला जनपद के जटेपुर चौकी का है, जहां अज्ञात युवक घायल पड़ा रहा लेकिन किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की. वो तो भला हो दो सिपाहियों का, जिन्होंने साधन न मिलने पर युवक को ठेले पर लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया.

ठेले पर घायल युवक.

By

Published : Oct 20, 2019, 11:37 PM IST

गोरखपुरः जनपद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जबकि इसके लिए करोड़ों रुपये का बजट संबंधित विभाग को भी दिया जा रहा है. वहीं इस दौरान जिले से पुलिस की इंसानियत पेश कर देने वाली तस्वीर भी सामने आई है. जहां पुलिस ने घायल को ठेले पर लादकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को ठेले पर पहुंचाया जिला अस्पताल.

पुलिस ने मिसाल पेश करते हुए ठेले से युवक को पहुंचाया अस्पताल

  • कैंट थाना अंतर्गत जटेपुर चौकी क्षेत्र के चेतना तिराहे के पास एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था.
  • किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर दो सिपाही पहुंचे.
  • सिपाहियों ने 108 नंबर पर कॉल करके एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
  • दोनों सिपाहियों ने ठेले पर लादकर घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
  • सीओ कैंट ने दोनों कांस्टेबलों को कार्यालय में बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की.
  • इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी ने सिपाहियों को गुलाब का फूल देकर भी सम्मानित किया.

दोनों कांस्टेबलों को बहुत-बहुत बधाई. आम लोगों से अपील करता हूं कि कोई भी व्यक्ति अगर घायल अवस्था में दिखें, तो आप उनको बेहिचक अस्पताल पहुंचाने में मदद करें. पुलिस आप से किसी भी तरह का कोई सवाल जवाब नहीं करेगी.
-पी. रोहन बोत्रे, सीओ कैंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details