गोरखपुर:जिले में पंचायत चुनाव में खलल डालने वाले 266 नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की गई थी. 28 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन लोगों ने चुनाव के दौरान बवाल किया था. छापेमारी के दौरान नामजद 76 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि फरार 190 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश जारी है. एसएसपी के मुताबिक चुनाव में खलल डालने वालों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी.
एसएससी दिनेश कुमार पी ने कहा कि आरोपियों की ध़ड़ पकड़ के प्रयास जारी हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों के सीओ और एसओ को आरोपियों के घर छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं. जल्द से जल्द हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एसएसपी ने कहा अगर चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा, तो वो हमेशा इस तरह की गलतियां करेंगे. कई आरोपियों को पकड़ लिया गया है, शेष की जल्द गिरफ्तारी कर उनको जेल भेजा जाएगा.