उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लाक प्रमुख माफिया सुधीर सिंह का मकान सील - Gorakhpur police

गोरखपुर के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल माफिया व पिपरौली के ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह के मकान को पुलिस ने सील कर दिया. सुधीर सिंह वर्तमान समय में देवरिया जेल में कैद है.

माफिया सुधीर सिंह का मकान सील करने पहुंचे पुलिस अधिकारी.
माफिया सुधीर सिंह का मकान सील करने पहुंचे पुलिस अधिकारी.

By

Published : Dec 20, 2020, 2:29 PM IST

गोरखपुर: जिला प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जनपद की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल माफिया व पिपरौली के ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह के शाहपुर इलाके के अलमुनियम फैक्ट्री के पास स्थित मकान को सील किया है. माफिया के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की घोषणा के लगभग 3 माह बाद यह कार्रवाई की गई है. उधर, माफिया पर कार्रवाई करते हुए पहले ही जिला बदर किया जा चुका है. सुधीर सिंह को वर्तमान समय में देवरिया जेल में रखा गया है.

माफिया सुधीर सिंह के घर के बाहर खड़ी पुलिस.

करीब 10 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की थी घोषणा

अपर न्यायिक तहसीलदार सुनीता गुप्ता के नेतृत्व में कानूनगो घनश्याम शुक्ला शाहपुर पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल की एक टीम माफिया सुधीर सिंह के घर पहुंची. टीम ने कुर्की करते हुए सुधीर के मकान को सील कर दिया. शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन को गोरखपुर के पिपरौली ब्लाक प्रमुख व माफिया सुधीर सिंह की प्रॉपर्टी को जब्त करना था. जिसमें शहर के शाहपुर, देहात क्षेत्र के सहजनवा व गीडा क्षेत्र में पत्नी और उसके नाम से करीब 10 करोड़ की संपत्ति जप्त करने की घोषणा की गई थी. माफिया सुधीर सिंह की सत्ता किंग कुछ दिन पूर्व ही की गई है. उसके बाद जिला प्रशासन ने उस पर शिकंजा कसते हुए उसे जिला बदर कर देवरिया जेल भेज दिया है.

माफिया सुधीर सिंह का मकान किया गया सील..

राजेश निषाद के करीब 40 लाख की संपत्ति शामिल

बता दें कि जनपद के टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों में सुधीर सिंह के अलावा राजेश निषाद के करीब 40 लाख की संपत्ति जिसमें मकान, ट्रैक्टर आदि शामिल है. मोतीचंद, संतोष सिंह एक करोड़ रुपये की संपत्ति, कोतवाली पुलिस ने मोनू प्रजापति की डेढ़ लाख की संपत्ति, गणेश गौंड का 20 लाख रुपये का मकान और उसके वाहन को जिला प्रशासन ने पहले ही जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details