उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: रहस्यमय ढंग से गायब हुई युवती, तलाश में जुटी पुलिस - गायब युवती की तलाश जारी

गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रहस्यमय ढंग से गायब युवती का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस गायब युवती की तलाश में जुटी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Sep 13, 2019, 8:53 AM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रहस्यमय ढंग से गायब युवती की तलाश जारी है. ऐसे में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने जिले की गठित टीम के सदस्यों के साथ पीड़ित परिवार से लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की.

जानकारी देते एसपी नार्थ.

गौरतलब है कि मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल से युवती की घायल अवस्था में कुछ तस्वीरों को उसके पिता के मोबाइल पर भेजा था, जिसके बाद से पीड़ित पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने दो लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ भी किया.

हालांकि पीड़िता के मोबाइल से बदमाशों द्वारा जो मैसेज में तस्वीरें भेजी गई है, उस पर स्थानीय क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: ऑफिस के लिए निकली युवती का अपहरण, पिता को भेजी खून से लतपथ फोटो

  • पुलिस युवती के मोहल्ले से लेकर ऑफिस जाने वाले रास्ते में लगे कई घरों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है, फिर भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि पुलिस युद्ध स्तर पर लगी हुई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवती की तलाश जारी है.
-अरविंद पाण्डेय, एसपी नार्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details