उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - गोरखपुर समाचार

यूपी के गोरखपुर में बीते दिनों हुई एक नवजात बच्ची की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है.

etv bharat
नवजात बच्ची की हत्या

By

Published : Feb 24, 2020, 6:50 PM IST

गोरखपुर: जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार को एक 16 साल की नाबालिग युवती को अपनी ही दुधमुंही संतान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने साथ ही उसकी 50 साल की मां को भी गिरफ्तार किया है. उसने अपनी बेटी की मदद दुधमुंही संतान की हत्या में की थी.

इस सम्बन्ध में गोरखपुर पुलिस ने बताया कि लड़की रेप पीड़िता थी. आरोप है कि नाबालिग ने एक बच्ची को जन्‍म दिया था. जिसके बाद नाबालिग लड़की, उसकी मां और नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी ने मिलकर नवजात की हत्या कर दी और नवजात का शव फेंक दिया.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार.

31 जनवरी को पीपीगंज इलाके के एक गांव में नवजात बच्ची की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 4 फरवरी को पीपीगंज थानेदार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया. मामले की जांच शुरू की गई. जांच बाद में कैंपियरगंज थाने को स्थानांतरित कर दी गई थी. जिले के आला अधिकारियों के हस्तक्षेप पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लापता किशोरी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की.

नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि नवजात की हत्या में उसका साथ उसकी ही मां ने दिया था. वहीं नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी क्षेत्र का प्रभावसाली होने की वजह से लगातार पुलिस की पकड़ से दूर है. गोरखपुर पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 376, 120, 201, 506, 318 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details