गोरखपुर:शहर में उपद्रवियों द्वारा उत्पात किए जाने के बाद से जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. उपद्रवियों के चेहरों को चिन्हित कर पुलिस और जिला प्रशासन अब उन पर कार्रवाई करने में लगा हुआ है. अभी तक सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की मदद से 50 से ज्यादा लोगों की फोटो गोरखपुर पुलिस ने जारी किया है. तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
गोरखपुर पुलिस ने जारी किया 50 से ज्यादा संदिग्धों की फोटो. जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला पुलिस और जिला प्रशासन लगातार भ्रमणशील है. विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही संदिग्ध क्षेत्रों में लगातार पुलिस पैदल मार्च कर स्थानीय लोगों से बात कर रही है और उन्हें सुरक्षा का अहसास करा रही है. पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कह रही है.
प्रशासन ने की अपील
कल जुमा की नमाज थी. सबको नमाज पढ़ने का हक है. काफी संख्या में लोग अलग-अलग मस्जिदों से नमाज पढ़कर आ रहे थे. उन लोगों ने कुछ नहीं किया. लगभग 50 बच्चों थे, जो अलग-अलग जिलों से आए हुए थे. शहर में धारा 144 लगी हुई थी. वह लोग जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस का कहना है कि हम लोगों ने उन्हें मना किया, लेकिन लोग पथराव करने लगे. हम लोगों ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें शांत कराया. लगभग 50 लोगों को चिन्हित किया गया है. उनकी फोटो जारी कर रहे हैं. मीडिया से अनुरोध है कि उनको पकड़ने में सहयोग करें. बताने वाला का नाम और पता गोपनीय रहेगा. इन चंद लोगों की वजह से हम गोरखपुर वासियों को परेशान नहीं होने देंगे. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.
उपद्रवियों द्वारा कल किए गए उपद्रव में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 22 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 50 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही उपद्रवियों की फोटो को भी जारी किया गया है.
-वी.पी.सिंह, सीओ कोतवाली