उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पुलिस ने 60 हजार के अवैध पटाखे किये बरामद

गोरखपुर के राजघाट थाना प्रभारी ने 60 हजार के अवैध पटाखे को बरामद किया है.  त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार दत्ता के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गयी और 6 प्लास्टिक की बोरी में लगभग 60 हजार के अवैध पटाखे को बरामद किया है.

पुलिस ने साठ हजार के अवैध पटाखे किये बरामद

By

Published : Oct 15, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:15 AM IST

गोरखपुर:राजघाट थाना प्रभारी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने अवैध विस्फोटक पटाखा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 6 प्लास्टिक की बोरी में लगभग 60 हजार के अवैध पटाखे को बरामद किया है.

पुलिस ने साठ हजार के अवैध पटाखे किये बरामद

पुलिस ने अवैध पटाखे किये बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार दत्ता के आदेशानुसार, आगामी दीपावली के त्योहारों को देखते हुए गोरखपुर पुलिस को निर्देशित किया गया था कि त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए, अवैध पटाखा कारोबारियों पर विशेष ध्यान दें. इसी क्रम में राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने सूचना के आधार पर अपने दल बल के साथ नौषड़ की तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसमें अवैध विस्फोटक पटाखा लदा हुआ था. तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवक एहेतसाम खान, पुत्र रियाज अहमद खान, निवासी मिया बाजार दाक्षिणी थाना कोतवाली के कब्जे से 6 प्लास्टिक की बोरी में लगभग साठ हजार रुपये के विस्फोटक पटाखे को बरामद करने में सफलता पाई है. इस अभियान में राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे कांस्टेबल चंदन कुमार,कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल विजय प्रकाश द्विवेदी, मौजूद शामिल थे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details