उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शोभा यात्रा मार्ग का पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण, सीएम योगी होंगे शामिल - गोरखपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में होली पर आयोजित शोभा यात्रा में सीएम योगी शमिल होंगे. इसके लिए डीआईजी और एसएसपी ने शोभा यात्रा गुजरने वाले मार्ग का निरीक्षण किया.

etv bharat
होली पर्व पर आयोजित शोभायात्रा में सीएम योगी शमिल होंगे

By

Published : Mar 3, 2020, 10:29 PM IST

गोरखपुर:डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर होली पर आयोजित शोभा यात्रा के विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, सीओ कोतवाली वीपी सिंह और राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडेय फोर्स सहित उपस्थित रहे.

होली पर्व पर आयोजित शोभा यात्रा में सीएम योगी शमिल होंगे

सीएम योगी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में होंगे शमिल
पांडेयहाता में होलिका दहन कार्यक्रम और फिर भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा में गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की परंपरा रही है. योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अत्यधिक सक्रिय हैं. इसके अलावा भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा से सम्बंधित खुफिया इनपुट को देखते हुए भी प्रशासन सीएम के कार्यक्रमों को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है.

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी में बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले बने मुख्यमंत्री

शोभायात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों के स्थलों का लिया जायजा

इस संबंध में डीआईजी राजेश डी मोदक राव ने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का सुरक्षा जायजा लिया. होली पर्व गोरखपुर के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण रहा है. ऐसे में यहां पर गोरक्ष पीठाधीश्वर द्वारा परंपरागत जुलूस में शामिल होने की परंपरा रही है. साथ ही होली पर्व को सकुशल संपन्न कराया जा सके, इस संबंध में भी यह निरीक्षण किया गया है.

होलिका दहन कार्यक्रम में नरसिंह भगवान की शोभा यात्रा के मद्देनजर जिले के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों में खुद गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ष शामिल होते हैं. इस वर्ष भी इसी संदर्भ में संबंधित अधिकारी सुरक्षा दृष्टि से कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं.
-सुरेश सिंह समिति, सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details