गोरखपुर: जिले में नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी के घर पर कोतवाली पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है. लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर धारा 82 के तहत कार्रवाई की गई है. गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी में विधायक अमनमणि त्रिपाठी का पुश्तैनी आवास है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ वारंट जारी किया था.
नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी के पुस्तैनी आवास पर पुलिस ने नोटिस किया चस्पा - उत्तर प्रदेश समाचार
नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी के गोरखपुर स्थित घर पर कोतवाली पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ वारंट भी जारी किया था.
बता दें कि नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी पूर्व बाहुबली विधायक अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र हैं. पिता अमरमणि त्रिपाठी कवित्री मधुमिता हत्याकांड की सजा काट रहे हैं तो वहीं अमनमणि त्रिपाठी के ऊपर भी अपनी ही पत्नी सारा की हत्या का आरोप है. जिसमें वह जमानत पर बाहर हैं. लखनऊ में ठेकेदार के ऊपर जानलेवा हमला और धमकी दिए जाने के मामले में भी उन पर कार्रवाई की जा रही है.
अमनमणि त्रिपाठी 2017 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में नौतनवां विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर विधायक बने थे. विधायक बनने के बाद से ही वह लगातार अपनी कारगुजारियों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.