उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: SSP के नेतृत्व में पुलिस ने किया मार्च, लॉकडाउन के प्रति लोगों को किया जागरूक - एसपी ने गोरखपुर में किया मार्च

गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही कहा कि जो भी बेवजह घर से बाहर निकलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

gorakhpur
सड़कों पर मार्च कर पुलिस लोगों को कर रही जागरूक.

By

Published : May 2, 2020, 3:55 PM IST

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ आज गोरखपुर की सड़कों पर मार्च किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें. मार्च के दौरान पुलिस बल ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा.

सड़कों पर मार्च कर पुलिस लोगों को कर रही जागरूक.

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों को माइक और स्पीकर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने कहा कि घर से बेवजह निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जरूरी काम नहीं है तो घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें.

पुलिस बल ने किया मार्च.

साथ ही उन्होंने लोगों को सूचित किया कि जिले से लगी सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जटेपुर से कचहरी चौक, घोष कंपनी, रेती चौक और कोतवाली क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया. इस अवसर पर एसपी सिटी, सीओ कैंट, सीओ कोतवाली और कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details