गोरखपुर:देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध हो रहा है. प्रदेश में गुरुवार से हिंसक विरोध थमने का नाम नहींं ले रहा है. इस विरोध की आग शुक्रवार को सीएम योगी के शहर गोरखपुर तक पहुंच गई. यहां सुबह से ही जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकले नमाजियों ने CAA का विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान जनपद के नखास में भीड़ बेकाबू हो गई. पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की भी सूचना है.
तोड़ा एडिशनल एसपी की गाड़ी का शीशा