उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गई पुलिस की चौकसी, अधिकारी कर रहे दौरा - गोरखपुर-देवरिया की सीमा सील

गोरखपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है. पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है कि कोई सड़क मार्ग से जिले में प्रवेश न करे. इसके साथ ही उच्च अधिकारी लगातार इन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

gorakhpur
सीमावर्ती क्षेत्रों पर अधिकारियों का दौरा.

By

Published : May 1, 2020, 6:14 PM IST

गोरखपुर: जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या एक से बढ़कर दो होने के बाद शहर से लेकर तहसील स्तर के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है. चौरी चौरा उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा और तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने गोरखपुर-देवरिया की सीमा से लगे गांवों और सील मार्गों का जायजा लिया.

गोरखपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव दोनों ही मरीज बाहर से आये हैं. दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इसलिए गोरखपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र, देवरिया व कुशीनगर की सीमाओं से जुड़ा है. दोनों जिलों में जाने वाले मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाये गए हैं. इसके अलावा गांवों से होकर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. यहां चौरी चौरा व झंगहा पुलिस के जवान लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.

कुशीनगर और देवरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों पर खास नजर
कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा बाहर से आने वाले लोगों से है. इसको ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के नेतृव में स्थानीय अधिकारियों ने गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील से जुड़े कुशीनगर और देवरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है.

सीमावर्ती इलाकों का किया गया दौरा
अधिकारियों ने बुधवार को चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बुजुर्ग, पोखरभिंडा के अलावा निबिहिहवा ढाला से लगे मार्गों का जायजा लिया था. गुरुवार को झंगहा एरिया में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज जय प्रकाश यादव और उप निरीक्षक शिव कैलाश ने मझना नाला, पिपरहंवा घाट, पाडर, झिरझिरवा घाट, हरैया ठाकुर कन्हौली, बोहावार, तमठा, आदि का दौरा किया. ये सभी देवरिया की सीमा से लगे हुए हैं. इस दौरान सील किए गए रास्तों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

उप जिलाधिकारी ने दी जानकारी
उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि चौरी चौरा क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. लगातार लोगों से अपील भी की जा रही है, जिसका असर भी दिखाई दे रहा है. जो लोग लॉकडाउन का उंल्लघन कर रहे है उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. दूसरे शहर या जिलों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details