गोरखपुरः जिले में मजदूरों को पैसे का लालच देकर उनका खून बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गुलरिहा थाने की पुलिस ने सोमवार को 2 खून माफिया एजेंट को गिरफ्तार किया है. ये गरीब मजदूरों को पैसे का लालच देकर उनके खून का सौदा करते थे. खून निकाल लेने के बाद उन्हें मामूली रकम देकर भगा देते थे.
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने पुलिस लाइन में ब्लड माफिया के काले कारनामों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाफरा बाजार के रहने वाले वसील खान और फरेन्दा के रहने वाले केशर देव को ब्लड माफिया के रूप में गिरफ्तार किया गया है. जिन लोगों को अपने परिवार की जान बचाने के लिए खून की आवश्यकता होती थी, ये लोग ऐसे ग्राहकों की तलाश करते थे. इसके बाद मोटी रकम लेकर उन्हें ब्लड उपलब्ध कराते थे, जो ब्लड ये लोग मजदूरों को पैसे का लालच देकर उनके शरीर से निकलाते थे.
एसपी नार्थ के अनुसार, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और कई प्राइवेट अस्पतालों के आस-पास भी खून की दलाली करने वाले गिरोह लगातार सक्रिय है. कुछ मजदूर जब इन जगहों पर अपनी जरूरत को पूरी करने की जुगत इनको दिखते हैं तो ये दलाल उनका फायदा उठाकर उनके साथ खून का सौदा करते थे. खून दिलाने के नाम पर यह तीमदारों से मोटी रकम ऐंठ लेते थे और मजदूरों को छोटी सी रकम देकर भगा देते थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि खून देने वाले को ये लोग 1500 रुपये देकर भगा देते थे, जबकि मरीज और उनके तीमारदार से 6 से 7 हजार रुपए तक खून की कीमत वसूले जाते थे. इनका गिरोह एक तरफ अस्पताल में जरूरतमंदों की तलाश करता है, तो दूसरी तरफ मजबूर मजदूरों की भी.