गोरखपुर:जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसी पुरवा मोहल्ले से 27 सितम्बर को लापता हो गए दो सगे भाइयों का पता न चलने पर वहां के नागरिकों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ पैदल जा कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में घोषी पुरवा मदरसे में इकट्ठा हुए. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच कर नागरिकों को रोक लिया.
सप्ताह भर से गायब बच्चों का कोई पता नहीं -
- जनपद के शाहपुर घोषी पुरवा मोहल्ले का मामला है.
- जहां आफताब आलम के पुत्र आठ वर्षीय तौहीद आलम और छः वर्षीय पुत्र तौसीफ आलम 27 सितम्बर से लापता हैं.
- पुलिस और प्रशासन द्वारा उनकी तलाश की जा रही है.
- एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस बच्चों का पता नहीं लगा पाई है.
- गुरुवार को स्थानीय नागरिक आक्रोशित हो कर घोसी पुरवा मदरसे में इकट्ठा हो गए.
- जिला मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशरफ अली के नेतृत्व में महिलाएं-पुरुष और बच्चे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाने की तैयारी कर रहे थे.
- इसी बीच पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
- अधिकारियों ने बच्चों को बरामद करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है.