उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, कई मवेशी बरामद - चौरी चौरा थाना क्षेत्र सोनबरसा

गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा में पुलिस व तस्करों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी है. योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद गोरखपुर जिले की यह पहली ​मुठभेड़ है

पशु तस्कर
पशु तस्कर

By

Published : Apr 16, 2022, 2:32 PM IST

गोरखपुरःजिले केचौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा में पुलिस व तस्करों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक पशु तस्कर के पैर में गोली मार दी. घायल पशु तस्कर को पुलिस हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार जौनपुर के पशु तस्कर ट्रक में 30 पशुओं को लादकर फोरलेन होते हुए बिहार जा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर चौरीचौरा व क्राइम ब्रांच की पुलिस ने सोनबरसा बाजार के पास तस्करों को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखते ही ट्रक के अंदर से पशु तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की. इसमें एक तस्कर की पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

तस्कर की पहचान जौनपुर के सरपतहा थाने के बिसौनी निवासी (26) इमरान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इमरान जौनपुर का शातिर बदमाश है और पशुओं की तस्करी करता है. उसके ​खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- दो पक्षों में विवाद के दौरान जमकर चले ईंट-पत्थर, 10 घायल


मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल एसएसपी डॉ विपिन तांडा, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी व सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय मौके पर पहुंच गए. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद गोरखपुर जिले की यह पहली ​मुठभेड़ है. इससे पहले जुलाई 2021 में मुूठभेड़ हुई थी, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी थी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details