गोरखपुर: दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए जनपद के सहजनवां थाना स्थित थाना चौराहे पर शुक्रवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कई दिनों से पूरे देश में चल रहे नागरिकता संसोधन कानून पर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जनपद में भी कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं. इनको रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
गोरखपुर: अब दंगाइयों के वाहनों पर नजर, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान - पुलिस ने की वाहन चेकिंग
यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की.
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
पुलिस ने की वाहन चेकिंग
इस दौरान पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि आप लोग शांति बनाए रखें. हिंसक प्रदर्शन न करें. इसी के मद्देनजर सहजनवां पुलिस भी वाहन चेकिंग करते हुए नजर आई. इस दौरान एस आई संतोष कुमार, एस आई हरेराम सिंह, एस आई अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस बल मौजूद रहा.