गोरखपुर : जिले में मुखबिर की सूचना पर खोराबार थाना क्षेत्र स्थित जगदीशपुर ओवरब्रिज फोरलेन से गोकशी के अवैध कारोबार में लिप्त चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. यह पंजाब नंबर की एक ट्रक में 32 गोवंशों को लेकर बिहार, बंगाल, असम ले जा रहे थे.
गोकशी के अवैध कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे
- जिले में स्वाट और सर्विलांस टीम ने खोराबार थाना क्षेत्र स्थित मड़ापार तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर पंजाब नंबर की एक ट्रक को रोका ,जिस पर चार व्यक्ति सवार थे.
- ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें काफी संख्या में जानवर लदे हुए थे, जो गोकशी के लिए बाघागाडा के तरफ से फोरलेन के रास्ते बंगाल जा रहे थे.
- पुलिस ने घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों समेत 32 गोवंशी जानवरों को बरामद किया, जिनमें दो जानवरों की मौत हो चुकी थी.