उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चौरी-चौरा शहीद स्मारक में पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में एंटी रोमियो टीम ने चौरी-चौरा शहीद स्मारक पहुंची और वहां बिना जरूरी काम के घूम रहे कुछ युवक-युवतियों को जागरूक किया.

corona virus awareness in gorakhpur
पुलिस ने युवक-युवतियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर छोड़ दिया है.

By

Published : Mar 19, 2020, 3:05 AM IST

गोरखपुर: प्रदेश और देश में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके मद्देनजर चौरी-चौरा पुलिस इसको लेकर सक्रिय हो गई है. मंगलवार को एंटी रोमियो टीम ने चौरी-चौरा शहीद स्मारक में बिना जरूरी कार्य के घूम रहे कुछ युवक-युवतियों को जागरूक किया.

लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया गया जागरूक.
चौरी-चौरा थाने पर पर मंगलवार दोपहर थानेदार राजू सिंह को चौरी-चौरा शहीद स्मारक में कुछ युवक व युवतियों को बिना वजह घूमने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर थानेदार राजू सिंह ने स्थानीय एंटी रोमियों टीम की महिला प्राभारी को कुछ महिला आरक्षियों के साथ शहीद स्मारक पर भेजा.
सूचना के अनुसार एंटी रोमियो टीम ने शहीद स्मारक से तीन युवतियों के अलावा कानपुर से आए एक पति-पत्नी को भी अपने साथ थाने लेकर आयी. वहीं शहीद स्मारक से थाने आई युवतियों को कोरोना वायरस के संक्रमण काल के बारे में समझकर छोड़ दिया गया.

शहीद स्मारक के पास बिना वजह के कुछ लोगों के घूमने की सूचना मिली. वहां पर कुछ युवक और युवतियों को घूमता हुआ पाया गया. इस दौरान उनको चेतावनी दी गई कि ऐसे माहौल में जब सब जगह कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण काल चल रहा है तो बिना वजह कहीं भी न निकलें. उनको समझाकर जाने दिया गया.
-रचना मिश्रा, सीओ, चौरी-चौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details