उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: अवैध असलहा बनाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को चकमा देकर दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए.

police arrested two goons in gorakhpur
गोरखपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 25, 2020, 5:14 PM IST

गोरखपुर:जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के गोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.

मऊ के रहने वाले हैंबदमाश
पकड़े गए दोनों आरोपी मऊ जिले के निवासी हैं. अपराधी मुंबई में कारपेंटर का काम करते थे. पूछताछ में पता चला कि यह एक हफ्ते पहले गोरखपुर पहुंचे थे. इसके बाद असलहा बनाने का काम करने लगे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग असलहा बनाने का काम कर रहे है.

इसके बाद पुलिस ने अपनी एक टीम बनाई और असलहा बनाने वाले बदमाशों को पकड़ा. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

फरार दो आरोपियों के पास से कुछ अर्ध निर्मित असलहे मिले हैं. इसके साथ ही असलहा बनाने का सामान भी मिला है. पुलिस ने उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके साथ ही फरार चल रहे आरोपियों का नंबर ट्रेस कर रही है. जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

अवैध असलहा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. आगे की पूछताछ की जा रही हैं. किस तरह से यह लोग कारोबार करते थे और कौन-कौन लोग इनसे जुड़े हुए हैं. हम उसकी तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-विपुल कुमार श्रीवास्तव, दक्षिणी पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details